नई दिल्ली. आईपीएल के 13वें सीजन की मेजबानी भारत और भारत के बाहर करने के मुद्दे पर BCCI 3-2 में बंटा हुआ है। इसी बीच यूएई (United Arab Emirates) ने BCCI के सामने आईपीएल 2020 की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है।
Emirates Cricket Board के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने गल्फ न्यूज से कहा, ‘हमने कई सीरीजों की एक तटस्थ आयोजन स्थल के रूप में मेजबानी की है। हमारी सुविधाएं सभी तरह के क्रिकेट की मेजबानी के लिए इसे उपयुक्त बताती हैं।’
The Emirates Cricket Board has confirmed their interest to host the Indian Premier League this year.https://t.co/iXnxlZrqqH
— CNNNews18 (@CNNnews18) June 6, 2020
ECB के महासचिव ने कहा, ‘हम आगे आकर भारत और इंग्लैंड को अपने यहां खेलने का प्रस्ताव देते हैं। पहले भी ईसीबी ने यूएई में आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। हमने इंग्लैंड टीम के कई मैचों की मेजबानी की है। अगर कोई भी बोर्ड हमारा प्रस्ताव मंजूर करता है तो हम उनके मैचों की मेजबानी कर खुश होंगे।’
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल के आयोजन को लेकर आम सोच यह है कि लीग भारत में ही हो, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर भी ले जाया जा सकता है।’
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड में यह निर्णय लेने वालों का 3-2 से विभाजित होने का मामला है। किसने क्या कहा, के नाम पर न जाते हुए, मैं आपको बता सकता हूं कि आम धारणा यह है कि भारत में लीग होना न केवल देश के लोगों में सकारात्मकता का प्रतीक होगा, बल्कि हमारी मदद भी करेगा, क्योंकि हमें भी विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’
अधिकारी ने कहा, ‘लेकिन, यहां कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि हर हाल में टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए और यह उनकी प्राथमिकता है और इसका मतलब इसे देश से बाहर ले जाने की है। इसलिए ऐसे में जब हम सभी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, तो आयोजन स्थल एक ऐसा क्षेत्र है जिसपर और ज्यादा विचार-विमर्श की आवश्यकता होगी। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुरक्षा और सभी लोगों की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है।’
Latest News Updates पाने के लिए हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर लाइक और फॉलो करें.